28 जून 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की प्रश्न जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है . इस लेख में आपको स्पर्धा परीक्षा जो केंद्र एव राज्य सरकार ( जैसे एसएससी , बैंकिंग, रेलवे, पोलिस, डिफेन्स और राज्य से संबंधित प्रश्न ) ली जाती है उसके लिए सहायक होंगी. साथ ही हम आपको वीकली करंट अफेयर्स के नोट्स भी प्रोवाइड करेंगे और माह के अंत में हम आपको पुरे महीने की PDF भी प्रोवाइड करेंगे. आप इसी तरह हमारे साइट को विजिट कर हमारा हौसला बढाए और हम आपको वादा करते है हम पूरी मेहनत से आपकी तैयारी में जान लगा देंगे.

 

1. किस राज्य को 2020 का -पंचायत पुरस्कार मिला है?

[A] मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश राज्य को  ई पंचायत पुरस्कार 2020 का द्वितीय श्रेणी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

राज्य को यह पुरस्कार पचायत में सूचना और संचार प्राद्योगिकी का सही ढंग से उपयोग कर काम काज में दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए दिया जाता है.

यह पुरस्कार भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के अंतर्गत दिया गया है. पंचायत राज मंत्रालय पुरस्कार को तीन श्रेणी में देती है.

द्वितीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ राज्य को दिया गया.

मध्यप्रदेश :-

राजधानी - भोपाल

मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान

राज्यपाल - लालजी टंडन

 

2. किस देश में भारत से बाहर विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय खोला गया है?

[A] अमेरिका

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में भारत के बाहर विश्व के पहले योग विश्वविद्यालय को शुरू किया गया है.

यह योग विश्वविद्यालय विवेकानंद योग विश्वविद्यालय की संस्था द्वारा खोला गया है, जिसका उद्घाटन वर्चुअल माद्यम से विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन एवं विदेश मंत्रालय के स्थायी सदस्यीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी के द्वारा किया गया.

प्रसिद्ध योग गुरु नागेन्द्र इस विश्वविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष होंगे.

 

3. किस बैंक ने सूक्ष्म उद्यमियों के लिए ' केबीएल माइक्रो मित्र ' को लॉन्च किया है?

[A] कर्नाटक बैंक

हाल ही में कर्नाटक बैंक ने केबीएल माइक्रो मित्र नामक एक उत्पाद को सूक्ष्म उद्यमियों के लिए शुरू किया है.

इस उत्पाद के अन्तर्गत माइक्रो विनिर्माण और सेवा उद्यमों को उपयुक्त निवेश के लिए 10 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएंगी.

कर्नाटक बैंक :-

स्थापना - 1924

मुख्यालय - मंगलौर

सीईओ - महाबलेश्वर एमएस

 

4. एनटीपीसी एवं किस देश के मध्य 500 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क के विकास के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए है?

[A] माली गणराज्य

हाल ही में माली गणराज्य एवं एनटीपीसी के मध्य 500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क के विकास के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए है.

यह घोषणा बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर सिंह के अध्यक्षता में एवं माली के राजदूत वर्चुअल उपस्थिती में की है.

माली गणराज्य :-

राजधानी - बामको

मुद्रा - फ्रांक

 

5. किसके द्वारा ' आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान ' को शुरू किया गया है?

[A] पीएम नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए ' आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान ' को शुरू किया है.

इस योजना का उद्देश्य लॉकडाउन में जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यो से वापस लौटे है को रोजगार और साथ ही स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है.

कोरोना माहमारी के बीच देशभर में करीब 35 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे है, वहीं उत्तर प्रदेश में 25,000 प्रवासी मजदूर लौटे है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन करना है.

 

6. किस राज्य की सरकार ने ' मुख्यमंत्री मातृ पुष्टी उपहार ' योजना को शुरू किया है?

[A] त्रिपुरा

त्रिपुरा राज्य सरकार ने ' मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार ' योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत करीब 40,000 गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण किट प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना को कुपोषण एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्येश्य से शुरू किया गया है. इस योजना में प्रत्येक वर्ष करीब 8 करोड़ रुपए का वहन खर्च होने का अनुमान है.

 

7. किस भारतीय सेलिब्रिटी को 45 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 ( TIFF ) में ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है?

[A] प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप

इस वर्ष होने वाले 45 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 में दो भारतीय हस्तियों का नाम ब्रांड एंबेसडर के रूप में सामने आया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एवं निर्देशक अनुराग कश्यप को ब्रांड एंबेसडर के लिए चुना गया है, इस वर्ष 45 वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 का आयोजन 10-20 सितंबर 2020 में होने का अनुमान है.

TIFF :-

स्थापना - 1976

मुख्यालय - टोरंटो, कनाडा

 

8. किसे मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी ) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

[A] क्लेयर कोनोर

इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान क्लेयर कोनोर को मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ( MCC ) की पहली महिला अध्यक्ष बनाया गया है.

यह मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ( MCC ) के 233 वर्ष के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ है कि किसी महिला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वे 1 अक्तुबर 2021 को श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्तान कुमार सगकारा का स्थान लेंगे.

बता दे की संगकारा का कार्यकाल चल रहे कोरोना महामारी के बीच एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था.

मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ( MCC ) :-

स्थापना - 1787

मुख्यालय - लंदन

सीईओ - डेरेक ब्रेवर

 

9. किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के घोषणा की है?

[A] राचेल होली प्रीस्ट

न्यूजीलैंड की विकेट कीपर एवं बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

उन्होंने अपने करियर का पहला वन डे मैच और टी 20ई मैच को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में खेला था. प्रिस्ट अबतक 87 वन डे एवं 73 टी 20 ई मैच खेल चुकी है.

 

10. किस अमेरिकी महिला कार रेसर का नाम 2020 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया?

[A] जेसी कॉम्ब

अमेरिकी कार रेसर जेसी कॉम्ब का नाम दुनिया की सबसे तेज गती से कार चलाने वाली रेसर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

उन्होंने 40 साल पहले बनाए गए किटी ओ नील का 823 किमी. स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ा है, 841 किमी. की स्पीड से कार चलाकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज किया है.

पिछले वर्ष 29 अगस्त 2019 को अल्वर्ड डेजर्ट में जेसी का एक कार रेसिंग के दौरान निधन हो गया था.