1. किस राज्य की सरकार ने ' गोधन न्याय योजना ' को शुरू करने की घोषणा की है?
a) छत्तीसगढ़
b) अरुणाचल प्रदेश 
c) उत्तर प्रदेश 
d) मध्यप्रदेश

2. ' ए नागा स्टोरी ' किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है?
a) एडवर्ड लोथा
b) राहुल शर्मा 
c) चेतन भगत 
d) विक्रम सेठ 


3. कौन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त की गई है?
a) विनी महाजन
b) ललिता सोनी 
c) गीता कमल 
d) रानी दुबे 


4. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को विजडन इंडिया पोल में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज माना गया है?
a) राहुल द्रविड़
b) सचिन तेंदुलकर
c) वीरेंद्र सहवाग
d) युवराज सिंह

5. 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत मेडिकल टूरिज्म में कौनसे स्थान पर है?
a) 5 वें
b) 4 थें
c) 2 रें
d) 8 वें

6. हाल ही में विंबलडन टूर्नामेंट को कोरोना महामारी के कारण रद्द किया गया है, यह खेल अगले साल किस तारीख को खेला जाएगा?
a) 28 जून से 11 जुलाई 2021
b) 28 जून से 11 जुलाई 2022
c) 28 जून से 11 जुलाई 2023
d) 28 जून से 11 जुलाई 2024

7. वन्दे भारत मिशन के चौथे चरण में कितने देशों में फसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा?
a) 17 देशों में
b) 15 देशों में 
c) 18 देशों में 
d) 20 देशों में 


8. किस देश के वैज्ञानिकों ने रंगीन कपास को विकसित किया है? 
a) ऑस्ट्रेलिया
b) स्पेन 
c) इटली 
d) ऑस्ट्रिया 

9. कौनसा भारतीय स्टार्टअप कंपनी 10.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर बांड कैपिटल निवेश के साथ डेकाकोर्न क्लब में शामिल हुई है?
a) बायजुस
b) उबर
c) ओयो
d) फ्लीपकार्ट

10. किस देश के एक कंपनी ने फेस मास्क बनाया है जिसे ' सी मास्क ' नाम दिया गया है?
a) जापान
b) जर्मनी
c) रूस 
d) जकार्ता