1. किस उपन्यास के लिए 2020 का थिएटर बुक प्राइज दिया गया है?
a) डार्क स्टार
b) एमा
c) वैनिटी फैर
d) द गॉडफादर
2. किस संगठन को हाल ही में लिक्विड कूलिंग एंड
हीटिंग गारमेंट के लिए पेटेंट मिला है?
a) इसरो
b) डीआरडीओ
c) एनआईटी
d) सीआईएसआर
3. यूको बैंक ने अपने बीमा उत्पाद को बेचने के लिए
कितने बीमा कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) चार
b) दो
c) दस
d) तीन
4. किसके द्वारा देश के प्रथम वर्चुअल हेल्थ केयर
एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया है?
a) मनसुख मंडाविया
b) रमेश निशंक
c) जितेन्द्र सिंह
d) हर्षवर्धन
5. किसे जिम्बाबे गणराज्य में भारतीय राजदूत के रूप
में नियुक्त किया गया है?
a) विजय खंडूजा
b) पवन कुमार
c) दिनेश भाटिया
d) विनय कुमार
6. सेबी ने बांड धारकों को डेट सिक्योरिटी पर
डिफॉल्ट से बचाने के लिए किस नाम से ऑपरेशन को शुरू करने की घोषणा की है?
a) ऑपरेशन फ्रेमवर्क
b) ऑपरेशन लैंडवर्क
c) ऑपरेशन ग्रैंडवर्क
d) ज्ञात नहीं
7. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के
अनुसार विश्व में करीब कितने स्कूली बच्चों को शिक्षा से 2018 में वंचित होना
पड़ा?
a) 26 करोड़
b) 27 करोड़
c) 29 करोड़
d) 30 करोड़
8. गूगल ने फर्जी इमेज और विडियो की पहचान के लिए
किस नाम से एक टूल को विकसित किया है?
a) इमेज सर्च टूल
b) फोटो सर्च टूल
c) इमेज बार टूल
d) फोटो बार टूल
9. कौन फुटबॉल खिलाड़ी इटली की सिरी-ए में सबसे
ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाडी बने है?
a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b) सुनील छेत्री
c) लियोनेल मेस्सी
d) पेले
10. हर साल 23 जून को निम्नलिखित में से किस दिवस के रूप में मनाते है?
a) विश्व ओलंपिक दिवस
b) विश्व अहिंसा दिवस
c) अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
d) विश्व तंबाकू निषेध दिवस
0 Comments