1. किस देश की सरकार ने स्मारकों की सुरक्षा हेतु 2003 में पारित कानून वेटरन मेमोरियल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया गया है?

a) अमेरिका

b) ऑस्ट्रेलिया

c) इंग्लैंड

d) रूस

 

2.  उस लेखक का नाम बताएं जिन्होंने कोरोना वॉरियर्स को समर्पित ' पैडेमिक 2020 - राइफ ऑफ ऑफ द वायरस ' नामक नॉवेल को लिखा है?

a) यश तिवारी

b) योगिता यादव

c) बाबुषा कोहली

d) रश्मि

 

3. किस राज्य सरकार ने मजदूरों के कल्याण एवं विकास के लिए ' प्रवासी श्रमिक आयोग ' का गठन किया है?

a) मध्यप्रदेश

b) उत्तर प्रदेश

c) झारखंड

d) राजस्थान

 

4.  किसे आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर आधिकारिक निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) नटराज चंद्रशेखरन

b) लक्ष्मी मित्तल

c) गौतम अदानी

d) कुमार बिरला

 

5. किसे रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ( जीजेईपीसी ) चेयरमैन नियुक्त किया गया है?

a) कोलिन शाह

b) दिलीप संघवी

c) उदय कोटक

d) नुस्ली वाडिया

 

6. किसने हाल ही में स्वास्थ्य के संदर्भ में 'eBloodServices' नामक ऐप को लॉन्च किया है?

a) डॉ. हर्षवर्धन

b) धर्मेन्द्र प्रधान

c) जितेन्द्र सिंह

d) रमेश निशंक

 

7.  1971 युद्ध के किस स्क्वाड्रन लीडर का हाल ही में 77 वर्ष की आयु में 25 जून 2020 को निधन हो गया?

a) परवेज जामस्जी

b) अशोक देसाई

c) रतन

d) सुरेन्द्र शाह

 

8. कौन 2023 में आयोजित होने वाले फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा?

a) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

b) अमेरिका और भारत

c) ब्राज़ील और न्यूज़ीलैंड

d) ब्राज़ील और साउथ अफ्रीका

 

9. किस महिला के नाम पर नासा के मुख्यालय भवन का नाम रखा गया है?

a) मेरी डब्ल्यू जैकसन

b) क्रिस्टीना कोच

c) सैली राइड

d) एलान ओचोआ

 

10. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एवं गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा के किस स्थान पर उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र ( PADC ) को शुरू किया है?

a) पारादीप

b) कटक 

c) कोरापुट

d) कंधमाल