27 जून 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की प्रश्न जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है . इस लेख में आपको स्पर्धा परीक्षा जो केंद्र एव राज्य सरकार ( जैसे एसएससी , बैंकिंग, रेलवे, पोलिस, डिफेन्स और राज्य से संबंधित प्रश्न ) ली जाती है उसके लिए सहायक होंगी. साथ ही हम आपको वीकली करंट अफेयर्स के नोट्स भी प्रोवाइड करेंगे और माह के अंत में हम आपको पुरे महीने की PDF भी प्रोवाइड करेंगे. आप इसी तरह हमारे साइट को विजिट कर हमारा हौसला बढाए और हम आपको वादा करते है हम पूरी मेहनत से आपकी तैयारी में जान लगा देंगे.


1.  किस लोक कलाकार को विठाबाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2018-19 से सम्मानित करने की घोषणा की गई?

[A] गुलाबबाई संगमनेरकर

लोक कलाकार गुलाबबाई संगमनेरकर को विठाबाई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2018-19 से सम्मानित किया जाएगा.

यह पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2006 में स्थापित किया गया, जो उन प्रसिद्ध कलाकारों को दिया जाता है जो तमाशा के संरक्षण एवं उसके प्रसार में योगदान करते है.

 गुलाबबाई एक प्रसिद्ध लोक कलाकार है. उन्होंने रज्जो नामक हिंदी सिनेमा में काम किया है, साथ ही लतामंगेशकर की एक एल्बम में भी काम कर चुकी है.

 

2. किस राज्य की सरकार ने 'एकटू खेलों, एकटू पढ़ों' नामक योजना की शुरुआत की है?

[A] त्रिपुरा

त्रिपुरा राज्य की सरकार ने विद्यार्थियों के लिए 'एकटू खेलों, एकटू पढ़ों' नामक योजना की शुरुआत की है. इसका उद्येश छात्रों को पढ़ाई में व्यस्त रखना है.

इसमें छात्रों को एसएमएस अथवा वॉट्सएप के माध्यम से मजेदार तरीके से एवं प्रैक्टिकल सीखने और ऑडियो वीडियो के जरिए पढ़ाई में व्यस्त करना है. इस योजना को 25 जून 2020 से शुरू करने की योजना बनाई गई है.

त्रिपुरा :-

राजधानी - अगरतला

मुख्यमंत्री - बिपला कुमार देव

राज्यपाल - रमेश बैस

 

3. 24 जून 2020 को किस पार्टी के विधायक तमोनाष घोष का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

[A] तृणमूल कांग्रेस

60 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाष घोष का 24 जून 2020 को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया.

फलता विधानसभा से तीन बार निर्वाचीत घोष बंगाल राज्य के परिवहन निगम के अध्यक्ष भी थे. वे 1998 से तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे.

पश्चिम बंगाल :-

राजधानी - कोलकाता

मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी

राज्यपाल - जगदीप धनखड़

 

4. किस हॉलीवुड निर्माता का 22 जून 2020 को न्यूयॉर्क सिटी ने निधन हो गया?

[A] जोएल शूमाकर

22 जून 2020 को 80 साल के हॉलीवुड निर्देशक एवं अभिनेता जोएल शूमाकर का न्यूयॉर्क सिटी में निधन हो गया.

उन्होंने अपने जीवन के करियर में तीन सर्वश्रेष्ठ हिट फिल्म दी है जो st. Elmo's fire, the lost boys और flatliners है. साथ ही उन्होंने  बैटमैन फोरेवर फिल्म का भी निर्देशन किया था.

 

5. किस राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए ‘इंदिरा रसोई योजना’ बनाने की घोषणा की है?

[A] राजस्थान

राजस्थान की गहलोत सरकार ने गरीबों के लिए ‘इंदिरा रसोई योजना’ बनाने का निर्णय लिया है. जिसके अन्तर्गत कम लागत में गरीबों को दो वक्त का भोजन एवं नाश्ता मिल सकेगा.

कोई भूखा न सोए इस संकल्प के साथ गहलोत सरकार ने इस पहल की शुरुआत की है. इस योजना में सालाना 100 करोड़ रुपए का खर्च बताया जा रहा है. सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना में खाने का कॉन्ट्रैक्ट किसी निजी फर्म को न देकर किसी एनजीओ के माध्यम से इसे चलाया जाए.

 

6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने कहा पर सीबीजी संयंत्र एवं सीबीजी फ्यूल का शुभारंभ किया है?

[A] नमक्कल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पालानिसामी एवं धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के नमक्कल में कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र एवं कंप्रेस्ड बायोगैस फ्यूल का उद्घाटन किया है.

इस के अन्तर्गत राज्य में प्राकृतिक स्रोत के जरिए से पर्यावरण के अनुकूल गैसीय ईंधन मिल सकेगा.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सीबीजी संयंत्रों की स्थापना के लिए केंद्रीय वित्तिय सहायता या सब्सिडी को 2020-21 के लिए बढ़ाया गया है.

तमिलनाडु :-

राजधानी - चेन्नई

राज्यपाल - बनवारीलाल पुरोहित

 

7. किस संस्थान ने भारत का पहला नेविगेशन रिसीवर चिप ' ध्रुव ' बनाया है?

[A] IIT Bombay

आईआईटी बॉम्बे ने देश का पहला नेविगेशन रिसीवर चीप ' ध्रुव ' का निर्माण किया है. RF front end integrated circuit IC अथवा ध्रुव को आईआईटी बॉम्बे ने बनाने में सफलता प्राप्त की है.

इसके जरिए भारत के नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम NavIc से प्राप्त होने वाले संकेत को बेहतर गुनता से प्राप्त किया जा सकेगा. इस तकनीक को बनाने में 2 करोड़ रूपए से भी कम लागत आयी है.

भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली ( NavIc ) :-

यह एक क्षेत्रीय स्वायत्त उपग्रह नौवहन प्रणाली है, जिसे पीएम मोदी ने देश के मछुआरों को समर्पित कर इसे नाविक नाम दिया है.

इस प्रणाली का उद्येश्य देश अथवा देश की सीमा से 1500 किमी. के दायरे के जो भी क्षेत्र हो इसके उपयोगकर्ता तक बेहतर स्थिति में सूचना पहोच सके.

 

8. किसके द्वारा जम्मू कश्मीर में बने देविका और पुनेजा पुल का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया गया है?

[A] डॉ. जितेन्द्र सिंह

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जम्मू काश्मीर में देविका ( 75 लाख रुपए की लागत ) और पूनेजा ( 4 करोड़ की लागत ) पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया.

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में देविका नदी पर दस मीटर लंबे पुल का लोगो को जाम से राहत मिल सकेंगी वहीं भद्रबाहू जिले के पुनेज़ा ( पचास मीटर लंबा )  पुल से पठानकोट और कश्मीर में आसानी से आवाजाही हो सकेंगी.

 

9. किसकी अध्यक्षता में बने एक समिति ने  ' पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड ' ( AHIDF ) की स्थापना को मंजूरी दी गई है?

[A] पीएम नरेंद्र मोदी

देश के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में बने आर्थिक मामलों की समिति ने ' पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड ' AHIDF के स्थापना को मंजूरी दी है.

इसे 15,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा, योजना के अन्तर्गत एमएसएमई, एफपीओ, विभाग 8 कंपनियों और निजी कंपनियों को शामिल किया गया है.

इस योजना का उद्देश्य डेयरी क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास हेतु एवं निजी क्षेत्र उद्योग को प्रोत्साहन करने हेतु बनाया गया है.

 

10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की है?

[A] कुशीनगर हवाई अड्डा, उत्तर प्रदेश

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में परिवर्तित किया जाए. इससे विदेशों से आने वाले बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए बेहद ही आसान होगा.

इसके तहत कुशीनगर हवाई अड्डे के साथ अब राज्य में यह चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.

उत्तर प्रदेश :-

राजधानी - लखनऊ

मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ

राज्यपाल - आनंदीबेन पटेल