30 जून 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की क्विज जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है . इस लेख में आपको स्पर्धा परीक्षा जो केंद्र एव राज्य सरकार ( जैसे एसएससी , बैंकिंग, रेलवे, पोलिस, डिफेन्स और राज्य से संबंधित प्रश्न ) ली जाती है उसके लिए सहायक होंगी. साथ ही हम आपको वीकली करंट अफेयर्स के नोट्स भी प्रोवाइड करेंगे और माह के अंत में हम आपको पुरे महीने की PDF भी प्रोवाइड करेंगे. आप इसी तरह हमारे साइट को विजिट कर हमारा हौसला बढाए और हम आपको वादा करते है हम पूरी मेहनत से आपकी तैयारी में जान लगा देंगे.


GkHotspot Quiz GkHotspot Quiz

1. किस राज्य की सरकार ने ' गोधन न्याय योजना ' को शुरू करने की घोषणा की है?




2. ' ए नागा स्टोरी ' किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है?





3.कौन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त की गई है?





4.किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को विजडन इंडिया पोल में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज माना गया है?





5. 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत मेडिकल टूरिज्म में कौनसे स्थान पर है?





6.हाल ही में विंबलडन टूर्नामेंट को कोरोना महामारी के कारण रद्द किया गया है, यह खेल अगले साल किस तारीख को खेला जाएगा?





7.वन्दे भारत मिशन के चौथे चरण में कितने देशों में फसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा?





8. किस देश के वैज्ञानिकों ने रंगीन कपास को विकसित किया है?





9.कौनसा भारतीय स्टार्टअप कंपनी 10.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर बांड कैपिटल निवेश के साथ डेकाकोर्न क्लब में शामिल हुई है?




10. किस देश के एक कंपनी ने फेस मास्क बनाया है जिसे ' सी मास्क ' नाम दिया गया है?