26 जून 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की क्विज जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है . इस लेख में आपको स्पर्धा परीक्षा जो केंद्र एव राज्य सरकार ( जैसे एसएससी , बैंकिंग, रेलवे, पोलिस, डिफेन्स और राज्य से संबंधित प्रश्न ) ली जाती है उसके लिए सहायक होंगी. साथ ही हम आपको वीकली करंट अफेयर्स के नोट्स भी प्रोवाइड करेंगे और माह के अंत में हम आपको पुरे महीने की PDF भी प्रोवाइड करेंगे. आप इसी तरह हमारे साइट को विजिट कर हमारा हौसला बढाए और हम आपको वादा करते है हम पूरी मेहनत से आपकी तैयारी में जान लगा देंगे.


1. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने नागरिकता कानून पेश किया है?

[A] नेपाल

हाल ही में नेपाल ने नागरिकता कानून में संशोधन किया है जिसका बिल नेपाली संसद में पेश किया गया है.

इस संशोधन के बाद कोई भी विदेशी महिला को अगर नेपाल की नागरिकता के लिए उसे विवाह के पश्चात 7 साल के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

नेपाल की एक समिति ने नागरिकता अधिनियम 2063 में इस संशोधन का समर्थन किया था जिसके अन्तर्गत नेपाल के पुरुषों से किसी विदेशी महिला के शादी के बाद 7 साल तक राह देखनी होंगी.

नेपाल :-

राजधानी - काठमांडू

पीएम - केपी शर्मा ओली

मुद्रा - नेपाली रूपया

 

2. किस बैंक ने भारत सरकार की ओर से निकारागुआ देश की सरकार को अल्डो चावर्रिया अस्पताल के पुनरुद्धार के लिए 20.10 मिलियन युएस डॉलर ऋण दिया है?

[A] एक्जिम बैंक

भारतीय निर्यात आयात बैंक ने भारत सरकार की ओर से निकारागुआ सरकार को अल्डो चावर्रिया अस्पताल के पुनरुद्धार के लिए 20.10 मिलियन यूएस डॉलर का ऋण प्रदान किया गया है. इसके लिए 12 जून 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

एक्जिम बैंक ने एलओसी करार के अन्तर्गत अबतक निकारागुआ सरकार को 87.63 मिलियन युएस डॉलर कुल चार खेमो में दिए जा चुके है.

निकारागुआ :-

राजधानी - मनागुआ

मुद्रा - कोरडोबा

 

3. किस देश के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में विलुप्त समुद्री छिपकली का पहला जीवाश्म अंडा खोज निकाला है?

[A] चिली

हाल ही में चिली देश के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका क्षेत्र में एक विलुप्त समुद्री छिपकली प्रजाति का पहला जीवाश्म अंडा खोज निकाला है. यह खोज ऑक्सिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने किया है.

यह एक बड़े आकार का करीब डायनासोर के अंडे के समान परन्तु यह डायनासोर के अंडे के विपरित है. यह जीवाश्म करीब 660 लाख पुराना है.

वैज्ञानिकों ने इसका नाम 1982 में आई साई-फाई फिल्म जो विज्ञान पर आधारित है उससे प्रेरित हो कर 'द थिंग' रखा है.

चिली :-

राजधानी - सैनटियागो

मुद्रा - पेसो

 

4. H1B वीजा का संबंध किस देश से है?

[A] अमेरिका

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1B वीजा सहित अन्य सभी वीजा को अस्थाई तौर पर साल के अंत तक निलंबित करने की घोषणा की है.

यह प्रस्ताव 24 जून से प्रभावी हो जाएगा जिसके तहत सभी बड़े सूचना प्राद्योगिकी पेशेवरों के लिए यह एक संकट बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.

अमेरिका :-

राजधानी - वाशिंगटन डीसी

मुद्रा - अमेरिकी डॉलर

 

5. किस पूर्व भारतीय निशानेबाज खिलाड़ी का हाल ही में 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

[A] पूर्णिमा जेनन

हाल ही में पूर्व भारतीय निशानेबाज खिलाड़ी पूर्णिमा जैनन का कैंसर के कारण 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई से की थी.

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक पूर्णिमा 10 मीटर एयर राइफल में कोचिंग से जुड़ी एवं उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से शिव छत्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

दो वर्ष पूर्व केरल में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान उन्हें कैंसर से पीड़ित पाया गया.

 

6. 22 जून 2020 को किस वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

[A] विश्व बंधु गुप्ता

93 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद विश्व बंधु गुप्ता का 22 जून 2020 को निधन हो गया. वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य थे.

गुप्ता जी 1980 में कांग्रेस के साथ जुड़े थे एवं 1984 से 1990 तक दिल्ली से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर भी रह चुके थे.

उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर लाहौर से अमृतसर तक एक पीस बलुन में यात्रा की थी.

 

7. किस क्रिकेट खिलाड़ी को उत्तराखंड के क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया?

[A] वसीम जाफर

हाल ही में उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर को अपना नया मुख्य कोच बनाया है. वे इस पद पर एक साल के लिए रहेंगे.

42 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने मार्च 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. सलामी बल्लेबाज जाफर विदर्भ के विरुद्ध (2018-19 में रणजी ट्रॉफी ) क्वार्टर फ़ाइनल खेल चुके है.

वे अपने करियर में भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेल चुके है.

 

8. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए ' युक्ति 2.0 ' पहल को शुरू किया है?

[A] डॉ. रमेश पोखरयाल निशंक

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश निशक ने युक्ति 2.0 पहल की शुरुआत की है.

इस पहल में देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक क्षमता एवं इंक्युबेटेड स्टार्टअप से जुड़े सूचना को एकत्रित एवं व्यवस्थित करने के लक्ष से YUKTI 2.0 की शुरुआत की गई है.

YUKTI ( यंग इंडिया कंबेडिंग कोविड विद नॉलेज ) को निशंक जी ने इसकी शुरुआत कर कहा कि कोराना महामारी से निपटने हेतु प्रासंगिक विचारो के पहचान के लिए यह एक तार्किक विस्तार ( युक्ति 1.0 ) है.

 

9. हर साल किस दिन अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है?

[A] 23 जून

23 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में मनाते है. इस दिवस की शुरुआत लुंबा फाउंडेशन द्वारा की गई थी ताकि विधवा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्येश से.

पहला अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस वर्ष 2005 में लूंबा के संस्थापक एवं चेयरमैन के द्वारा मनाया गया था.

 

10. किसे इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज ( IFTAS ) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

[A] टी. रबी शंकर

हाल ही में टी. रबी शंकर जी को इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज ( IFTAS ) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. IFTAS केंद्रीय बैंक की साहायक कंपनी है.

शंकर जी वर्तमान समय में आरबीआई ऑफ इंडिया पेमेंट, सूचना प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधक एवं फिनटेक के रूप में कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त है.

आरबीआई :-

मुख्यालय - मुंबई