Sindhu Sbhyata Objective Question
सिंधु घाटी सभ्यता ऑब्जेकटिव प्रश्न हिन्दी मे
1. निम्न्लिखीत मे से सिंधु सभ्यता का काल है?
a) 2550 ई. पू. – 1750 ई. पू.
b) 2450 ई. पू. – 1700 ई. पू
c) 2350 ई. पू. - 1650 ई. पू.
d) 2500 ई. पू. – 1750 ई. पू.
Answer
– D
2. सिंधु घाटी सभ्यता किस युग की मानी जाती है?
a)
प्रगौतिहासिक
युग
b)
कास्य युग
c)
पुरापाषाण युग
d)
इनमे से कोई
नही
Answer – B
3. किसके द्वारा हडप्पा सभ्यता के बारे मे कहा गया की हडप्पा सभ्यता
‘ सुमेरियन सभ्यता का उपनिवेश ‘ –
a) सिर जॉन मार्शल
b) अरनेस्ट मॅके
c) फेयर सर्विस
d) व्हीलर
Answer
– D
4. निम्न मे से कैसे सिंधु सभ्यता का बंदरगाह कहा जाता है?
a) खेतडी
b) सौराष्ट्र
c) लोथल
d) सतलज
Answer
– C
5. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस देवता की उपासना करते थे?
a) मातृदेवी
b) इंद्रदेव
c) वरुण देव
d) उषा देवता
Answer
– A
6. निम्न मे से कौनसा नगर सिंधु सभ्यता मे नही पाया गया?
a) मोहजोदडो
b) पटना
c) लोथल
d) कालीबांगन
Answer
- B
7. किस स्थान से प्रसिद्ध कास्य की मूर्ती प्राप्त हुई थी?
a) लोथल
b) हडप्पा
c) मोहनजोदडो
d) चहुंदडो
Answer
– C
8. किसके द्वारा सबसे पहले ‘सिंधु सभ्यता’ शब्द का प्रयोग किया गया?
a) सर जॉन मार्शल
b) सी. जे. गैड
c) मार्टिमर
d) एफ. सर्विस
Answer
- A
9. निम्न मे से सिंधु सभ्यता के पतन का मुख्य कारण क्या था?
a) बाढ
b) भूकंप
c) आक्रमण
d) इनमे से कोई नही
Answer
– A
10.
सिंधु घाटी सभ्यता
का प्रमुख स्थान ‘हडप्पा’ किस प्रांत मे स्थित है?
a) अफगाणिस्तान
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) भारत
Answer
– B
11.
सिंधु घाटी सभ्यता
का स्थल ‘मोहनजोदडो’ का शाब्दिक
अर्थ था?
a) मृतको का टीला
b) जीवितो का टीला
c) कंकालो का टीला
d) दासो का टीला
Answer
– A
12. निम्न मे से किसने सिंधू सभ्यता का प्रमुख स्थल ‘मोहनजोदडो’ का उत्खनन 1922
ई. मे किया था?
a) गोपाल मजुमदार
b) रंगनाथ राव
c) दयाराम साहनी
d) राखलदास बॅनर्जी
Answer
– D
13. किस प्रांत से हमे जलाशय और स्टेडियम के साक्ष प्राप्त हुए है?
a) मोहनजोदडो
b) कालीबांगन
c) लोथल
d) चहुंडदो
Answer
- C
14. निम्न मे से किस स्थान
पर ‘लाल मृदुभांड’ के साक्ष
प्राप्त हुए है?
a) लोथल
b) पटना
c) धौलाविरा
d) मोहनजोदडो
Answer
– A
15. किसे सिंधु घाटी सभ्यता की ‘जुडवा राजधानी’ कहते है?
a) धौलाविर और हडपा
b) हडप्पा और लोथल
c) लोथल और धौलाविरा
d) हडप्पा और मोहनजोदडो
Answer
- D
16. निम्न मे से किस धातू की जानकारी सिंधु सभ्यता की लोगो को नही
थी/
a) सोना
b) जर्मन
c) चांदी
d) तांबा
Answer
– B
17. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसे उर्वरता की देवी मानकर उसकी पूजा
करते है?
a) आकाश
b) अग्नि
c) धरती
d) वायु
Answer
– C
18. सिंधु सभ्यता के काल मे किस स्थान से धान की खेती के प्रमाण
मिले है?
a) लोथल
b) मोहनजोदडो
c) चहुंडदो
d) लोथल और रंगपूर
Answer
– D
19. किस स्थान से जुते हुए खेत और नक्कशिदार ईटो के प्रमाण मिले
है?
a) कालीबांगन
b) लोथल
c) चहुंडदो
d) धौलाविरा
Answer
– A
20. हडप्पा कालीन स्थल ‘लोथल’ किस प्रांत मे है?
a) राजस्थान
b) महाराष्ट्र
c) पंजाब
d) गुजरात
Answer
- D
0 Comments